WELCOME HOME

524 posts

"haath Pakadne Ke Liye Dost Nhi, Par Kehne Ko Poora Zamaana Dost Hai"

"haath pakadne ke liye dost nhi, par kehne ko poora zamaana dost hai"

-my English language teacher

His point was that while you might have online friends, in real life, you may not have anyone you can genuinely call a friend, someone to hold your hand and be there for you in a close, physical way.


More Posts from Heythered3lilahsblog

कोई तुमसे पूछे

कौन हूँ मैं?

तुम कह देना

कोई खास नहीं.....

एक दोस्त है

पक्का कच्चा सा,

एक झूठ है

आधा सच्चा सा,

जज़्बात से ढका

एक पर्दा है,

एक बहाना

कोई अच्छा सा !

जीवन का ऐसा

साथी है जो,

पास होकर भी

पास नहीं!

कोई तुमसे पूछे

कौन हूँ मैं?

तुम कह देना

कोई खास नहीं ...

एक साथी जो

अनकही सी,

कुछ बातें

कह जाता है।

यादों में जिसका

धुंधला सा,

एक चेहरा ही

रह जाता है।

यूं तो उसके

ना होने का,

मुझको कोई

गम नहीं,

पर कभी-कभी

वो आँखों से,

आंसू बनके

बह जाता है।

यूं रहता तो

मेरे ज़हन में है,

पर नज़रों को

उसकी तलाश नहीं,

कोई तुमसे पूछे

कौन हूँ मैं?

तुम कह देना

कोई खास नहीं...

साथ बनकर

जो रहता है,

वो दर्द बाँटता जाता है,

भूलना तो चाहूँ

उसको पर,

वो यादों में

छा जाता है।

अकेला महसूस

करूँ कभी जो,

सपनो में आ जाता है।

मैं साथ खड़ा हूँ

सदा तुम्हारे,

कहकर साहस

दे जाता है!

ऐसे ही रहता है

साथ मेरे की,

उसकी मौजूदगी का

आभास नहीं!

कोई तुमसे पूछे

कौन हूँ मैं,

तुम कह देना

कोई खास नहीं.....

*गुलज़ार साहब*


Tags :

aaj kal logo ko har ek cheez se problem hai pehle khud problems create karo phir khud ek problem bankar reh jaao aur usse bhi mann na bhare toh dusro ke liye bhi problems banado, kaafi creative hote hai aise log khudke saath saath dusro ka bhi beda ghark karte hai

You are not fine, you are clearly not okay, and you don't have to keep saying that you are

I wanna say that there's still hope but sometimes things just don't go your way

DO YOU EVEN KNOW HOW TO RELAX? dude, if you get any more tense, I am afraid your spine will snap


Tags :